अम्ल किसे कहते हैं ? अम्ल वर्षा उपयोग अम्ल के प्रमुख स्त्रोत अम्ल के प्रकार - Ischool24
Ischool24 - Android App On Playstore Click - Download!

अम्ल किसे कहते हैं ? अम्ल वर्षा उपयोग अम्ल के प्रमुख स्त्रोत अम्ल के प्रकार

अम्ल वे पदार्थ होते हैं जो पानी में घुलने पर स्वाद में खट्टे तथा नीले लिटमस को लाल कर देता है। अधिकांश धातुओं पर अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न

अम्ल किसे कहते हैं ?


अम्ल वे पदार्थ  होते हैं जो पानी में घुलने पर स्वाद में खट्टे तथा नीले लिटमस को लाल कर देता है। अधिकांश धातुओं पर अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करते हैं और क्षारक को उदासीन करते हैं। अम्ल कहलाता है। इसका pH मान 7.0 से कम होता है। तथा जिस पदार्थ  या यौगिक में अम्ल के गुण पाए जाते हैं, वे अम्लीय पदार्थ कहलाते हैं।

आधुनिक परिभाषा के अनुसार -  अम्ल वह रासायनिक यौगिक है जो प्रतिकारक योगिक को हाइड्रोजन आयन प्रदान करता है जैसे - एसिटिक अम्ल और सल्फ्यूरिक अम्ल । अम्ल, ठोस ,द्रव या गैस किसी भी भौतिक अवस्था में पाए जा सकते हैं। वह शुद्ध रूप में या घोल  रूप में रह सकते हैं।




अम्ल के प्रकार - अम्ल के प्रकार निम्नलिखित हैं।

1. प्रबल अम्ल 2. दुर्बल अम्ल 3. हाइड्रो अम्ल 4. ऑक्सी अम्ल।


1. प्रबल अम्ल - प्रबल अम्ल वे अम्ल होते हैं जो जलीय विलियन में पूर्ण रूप में आयनित  होते हैं। प्रबल अम्ल कहते हैं

जैसे -  हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 

2. दुर्बल अम्ल  - दुर्बल अम्ल वे अम्ल होते हैं जो जलीय विलयन में आंशिक रूप से आने होते हैं। दुर्बल अम्ल कहलाते हैं ।
जैसे - एसिटिक अम्ल ,फार्मिक अम्ल , कार्बोनिक अम्ल आदि।

3. हाइड्रो अम्ल यह उस प्रकार के अमल होते हैं जिनमें ऑक्सीजन नहीं होती परंतु इसके अलावा हाइड्रोजन के साथ- साथ अन्य अधत्विक तत्व होते हैं। 

जैसे - हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ,हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ,हाइड्रोब्रॉमिक आदि।

4. ऑक्सी अम्ल-  इस प्रकार के अम्ल जल में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के साथ-साथ कोई अन्य तत्व भी   
उपस्थित होते हैं, ऑक्सी अम्ल कहलाते हैं। 

 जैसे - फास्फोरस क्लोरसअम्ल ,नाइट्रिक अम्ल , सल्फ्यूरिक अम्ल


अम्ल के उदाहरण  - Example of Acid


अम्ल के प्रमुख उदहारण सूत्र के साथ नीचे दिये गये हैं -


अम्लAcidFormula
एल्यूमिनियम क्लोराइडAluminum ChlorideAlCl₃
कार्बोनिक अम्लCarbonic AcidH₂CO₃
सल्फ़्यूरिक अम्लSulfuric AcidH₂SO₄
नाइट्रिक अम्लNitric AcidHNO₃
फास्फ़ोरिक अम्लPhosphoric AcidH₃PO₄
ऑक्सेलिक अम्लOxalic AcidC₂H₂O₄
एसिटिक अम्लAcetic AcidCH₃COOH
हाइड्रोक्लोरिक अम्लHydrochloric AcidHCl
सिट्रिक अम्लCitric AcidC₆H₈O₇
लैक्टिक अम्लLactic AcidC₃H₆O₃
हाइड्रोफ्लोरिक अम्लHydrofluoric AcidHF
नित्रोसिलिक अम्लSilicic AcidH₂SiO₃
कार्बोक्सीलिक अम्लCarboxylic AcidRCOOH
मलेक्सिक अम्लMaleic AcidC₄H₄O₅
फोर्मिक अम्लFormic AcidHCOOH
टार्टरिक अम्लTartaric AcidC₄H₆O₆
बोरिक अम्लBoric AcidH₃BO₃
हाइपोक्लोरस अम्लHypochlorous AcidHClO
फोस्फोनिक अम्लPhosphonic AcidH₃PO₃
फ्लोरिक अम्लFluoric AcidH₃FO₄
मलेयिक अम्लMalic AcidC₄H₄O₄
ओक्सालिक अम्लOxalic AcidH₂C₂O₄
कार्बोलिक अम्लCarbolic AcidC₆H₆O₃
सिलिकोनिक अम्लSilicic AcidH₄SiO₄
मालिक अम्लMaleic AcidC₄H₈O₄
सुल्फ़ुरोस अम्लSulfurous AcidH₂SO₃
इतारिक अम्लItaric AcidH₂C₂O₄
हाइड्रोइडिक अम्लHydroiodic AcidHI
स्यालिसिलिक अम्लSilicic AcidH₃SiO₄
निट्राइक अम्लNitrous AcidH₂N₂O₂
प्रजननात्मक अम्लPhosphorous AcidH₃PO₃
मालोनिक अम्लMalonic AcidC₃H₄O₄
उब्जीरी अम्लTannic AcidH₃C₆H₅O₇
कोएंजीक अम्लKoanjic AcidH₃C₄H₄O₆
अद्रार्जिक अम्लPyrophosphoric AcidH₄P₂O₇
ग्लूकोनिक अम्लGluconic AcidC₆H₁₁O₇
मलिक अम्लMalic AcidC₄H₆O₄
सिंडरमिक अम्लCitramalic AcidC₁₂H₂₂O₁₁
अद्रार्जिक अम्लMetaphosphoric AcidH₃P₃O₉
सैलिसाइलिक अम्लSalicylic AcidC₇H₆O₃
मिलिक अम्लMalic AcidC₄H₆O₅
सब्सलिलिक अम्लSubsalicylic AcidC₇H₆O₃

अम्ल के उपयोग - Uses of Acid

क्या आप दैनिक जीवन में अम्ल के कुछ उपयोगों के बारे में जानना चाहते हैं? अम्ल के प्रमुख उपयोग इस प्रकार हैं


• कार्बनिक अम्ल या सिट्रिक अम्ल प्रमुख उपयोग -

  • खाद्य पदार्थ के संरक्षण में
  • स्वादी कारक के रूप में
  • जल को मृदु करने में
  •  यह पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए सफाई का काम करने के लिए उपयुक्त है

एस्कॉरबिक अम्ल प्रमुख उपयोग -

  • स्कर्वी रोग का अस्थि मज्जा के उपचार में
  • कृषि एवम पशु चारा मे
  • खाद्य एवम् पेय पदार्थ मे

• एसिटिक अम्ल प्रमुख उपयोग -

  • अचार को खट्टा बनाने में मिलाया जाता है
  • प्लास्टिक , डाई, कीटनाशक, फोटोग्राफिक रसायन के निर्माण में किया जाता है
  • एसिटिक एसिड क्षार और कार्बोनेट्स के साथ प्रतिक्रिया करके एसीटेट लवण बनाता है

• टार्टरिक अम्ल अम्ल प्रमुख उपयोग-

  • बेकिंग पाउडर के घटक के रूप में।
  • बेकिंग पाउडर सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट तथा टारटरिक अम्ल का मिश्रण होता है।
  • यह अम्ल खाद्य पदार्थों में प्रति ऑक्सीकारक के रूप में तथा अपना विशिष्ट खट्टा स्वाद के लिए मिलाया जाता है। 
  • टाटा अम्ल का उपयोग अक्सर अंगूर और चने के स्वाद वाले पेय , जिलेटिन डिसर्ट और जैम, जैली,कठोर खट्टा पदार्थ के रूप में दिया जाता है। 

• अकार्बनिकअम्ल हाइड्रोक्लोरिक अम्ल प्रमुख उपयोग -

  1. जठर रस में इसकी उपस्थिति भोजन के पचने में सहायक होता है जो हम खाते हैं।
  2. बाथरूम क्लीनर के रूप में।
  3. पॉली विनाइल क्लोराइड के निर्माण में।

• नाइट्रिक अम्ल अम्ल प्रमुख उपयोग -

  • वर्षा के जल में उपस्थित नाइट्रिक अम्ल मिट्टी के रूप में नाइट्रेट बनाता है जो बाद में नाइट्रोजन प्राप्त करने के लिए पौधों द्वारा प्रयुक्त की जाती है।
  • अमोनियम नाइट्रेट के समान उर्वरक के निर्माण में।

• सल्फ्यूरिक अम्ल प्रमुख उपयोग -

  • 1. उर्वरक ,पेंट , वर्णक, अपमार्जक तथा कृत्रिम रेशे के निर्माण में ।
  • 2. संचायक बैटरीओ में ।
  • 3. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा एलम फिटकरी के निर्माण में।

अम्ल के प्रमुख स्रोत- Sources of Acid


अम्ल के नामअम्ल के स्रोत
1. नाइट्रिक अम्लफिटकिरी एवं सोरा में पाया जाता है।
2. साइट्रिक अम्लखट्टे फल एवं नींबू में पाया जाता है।
3. एसिटिक अम्लफल के रस एवं सुगंधित तेलों में पाया जाता है।
4. फार्मिक अम्ललाल चीटियों में और बिच्छू में पाया जाता है।
5. बेंजोइक अम्लघास पत्ते एवं मूत्र में पाया जाता है।
6. टार्टरिक अम्लइमली, अंगूर में पाया जाता है।
7. मलिक अम्लकच्चे सेव फल में पाया जाता है।
8. ऑक्जेलिक अम्लसारेल के वृक्ष में पाया जाता है।
9. सल्फ्यूरिक अम्लहरा कशिश में पाया जाता है।
10. लैक्टिक अम्लदूध में पाया जाता है।
11. अमीनो अम्लप्रोटीन में पाया जाता है।
12. हाइड्रोक्लोरिक अम्लपाचक रस में पाया जाता है।
13. यूरिक अम्लमूत्र में पाया जाता है।
14. टैनिक अम्लचाय में पाया जाता है।

अम्लीय वर्षा किसे कहते हैं ?

वर्षा के जल का अम्लीय वर्षा वर्षा के जल का पीएच मान जब 5.6 से कम हो जाता है तो वह वर्षा अमली वर्षा कहलाती है अमली वर्षा का जल जब नदी में प्रवाहित होता है तो नदी के जल का पीएच मान कम हो जाता है, जिससे नदी में रह रहे सभी जीवो का रह पाना असंभव हो जाता है


अम्लीय वर्षा प्राकृतिक रूप से होती है इसका कारण यह है कि पृथ्वी पर मोटर वाहनों के  धूओ एवं कारखानों की चिमनीओ के धूओं में सल्फर डाइऑक्साइड ,नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड गैसे होती हैंयह सभी गैसे वायुमंडल में ऊपर उड़ती हैं एवं वर्षा के समय वर्षा के जल से अभिक्रिया करके अम्ल बनाती हैं यह अम्ल वर्षा जल के साथ भूमि पर आता है तो इसे ही अमलीय वर्षा कहा जाता है।

अम्लीय वर्षा का सूत्र लिखिए।

अम्लीय वर्षा या अम्ल वर्षा में नाइट्रिक अम्ल HNO3 व सल्फ्यूरिक अम्ल H2 SO4 उपस्थित होते हैं इस प्रकार हम कह सकते हैं कि -अम्लीय वर्षा का सूत्र HNO3 होता है।


अम्लीय वर्षा से बचने के उपाय लिखिए।

अम्लीय वर्षा से बचने के लिए जीवाश्म ईंधन के बजाय नवीनीकरण ऊर्जा के उत्पादन और उपयोग को प्रोत्साहित करें। कारखानों और कंपनियों की उर्जा खपत को कम करें ऊर्जा खपत को अनुकूलित करने और नवीनीकरण ऊर्जा विकसित करने के उद्देश्य नवाचार और नई तकनीकों को बढ़ावा देना प्रदूषित हवा को रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ - पौधे लगाएं।

हम निम्नलिखित तरीके से अम्ल वर्षा को रोक सकते हैं।

  1. एसिड रेन को नियंत्रित करने में मदद के लिए हम जो पहला नकदम उठा सकते हैं वह समस्या और उसके समाधान को समझना।
  2. ऊर्जा उत्पादन से बड़ी मात्रा में प्रदूषण पैदा होता है जो अमली वर्षा का प्रमुख कारण बनता है एक महत्वपूर्ण कदम जो आप उठा सकते हैं वह ऊर्जा संरक्षण।
  3. अम्लीय वर्षा को कम करने का एक शानदार तरीका है जीवाश्म ईंधन का उपयोग किए बिना ऊर्जा का उत्पादन करना इसके बजाय आप सौर और पवन ऊर्जा जैसे नवीनीकरण ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं नवीकरणीय ऊर्जा अमली वर्षा को कम करने में मदद करते हैं क्योंकि यह बहुत कम प्रदूषण पैदा करते हैं।
  4. जब आप बिजली उपयोग नहीं कर रहे हैं तो लाइट कंप्यूटर टीवी वीडियो गेम और अन्य बिजली के डिवाइस को बंद कर दें।
  5. ड्राइविंग कार और ट्रक भी बड़ी मात्रा में नाइट्रोजन ऑक्साइड पैदा करते हैं जो एसिड रेन का कारण बनते हैं कारों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने में मदद के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस और ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं।

अम्ल और क्षार  में अंतर लिखिए।


अम्ल के नामअम्ल के स्रोत
अम्ल (Acid)क्षार (Base)
1. अम्ल का स्वाद खट्टा होता है।1. क्षार का स्वाद थोड़ा कसैला होता है।
2. अम्ल का pH मान 7 से कम होता है।2. क्षार का पीएच मान 7 से अधिक होता है।
3. अम्ल नीले लिटमस पेपर को लाल कर देता है।3. क्षार लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है।
4. अम्ल जलीय विलयन में घुलने के पश्चात हाइड्रोजन आयन देते हैं।4. क्षार जलीय विलियन में घुलने के पश्चात हाइड्रोक्साइड आयन देते हैं।
5. अम्ल क्षार को उदासीन कर लवण एवं पानी बनाते हैं।5. क्षार अम्ल को उदासीन करके लवण एवं जल बनाते हैं।
6. अम्ल कार्बोनेटो से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड गैस देते हैं।6. क्षार कार्बोनेटो से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड नहीं देते हैं।
7. अम्ल विद्युत के सुचालक होते हैं।7. क्षार विद्युत का सुचालक होता है।
8. अम्ल की प्राकृतिक संक्षारक होती है।8. अम्ल से क्रिया करने पर क्षार के सभी गुण समाप्त हो जाते हैं।

 दैनिक जीवन में अम्ल के महत्व - हमारे शरीर में अम्ल का महत्व 

PH स्केल मानव शरीर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मानव शरीर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग PH होता है। मुंह में थोड़ा क्षारीय PH होता है,जबकि पेट में बहुत अम्लीय PH होता है।


त्वचा में थोड़ा अम्लीय PH होता है, और योनि में PH फिर से बहुत अम्लीय होता है। ऐसा क्यों है?


मौखिक गुहा में लार मुंह के PH को क्षारीय बनाती है। क्षारीय PH लार एंजाइमों की क्रिया को सुगम बनाता है। यह दांतों की सड़न को भी रोकता है। हम कुछ भी खाने के बाद अपना मुँह क्यों धोते हैं? भोजन में मौजूद शर्करा अम्ल उत्पन्न करने के लिए किण्वन कर सकती है। यह एसिड दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे दांत खराब हो सकते हैं।


पेट का PH 1.3 -2 के बीच होता है। पेट की ग्रंथियां एक हाइड्रोक्लोरिक एसिड का स्राव करती हैं जो पेट के PH को अम्लीय बना देता है। अम्लीय PH दो कार्य करता है- यह किसी भी सूक्ष्मजीवों को मारता है, और यह ट्रिप्सिन जैसे एंजाइमों की क्रिया को सुगम बनाता है।


इसी तरह, त्वचा और योनि का अम्लीय PH जीवाणुओं द्वारा उपनिवेशण को रोकता है, इस प्रकार संक्रमण के खिलाफ एक प्राकृतिक बचाव के रूप में कार्य करता है।


इसे भी पढ़े -  मेंडलीफ की आवर्त सारणी और आधुनिक आवर्त सारणी में अंतर - Ischool24


इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?


इमली में टार्टरिक अम्ल पाया जाता है। यह एक कार्बनिक अम्ल है जो सफेद क्रिस्टली होता है यह प्राकृतिक रूप से अनेक फलों जैसे केला, अंगूर, चुकंदर मे भी पाया जाता है।


नींबू में कौन सा अम्ल पाया जाता है?


नींबू में साइट्रिक अम्ल पाया जाता है। उसने विटामिन सी पाया जाता है तथा इसमें साइट्रिक अम्ल होता है और इस अम्ल का पीएच मान 3 होता है हमारे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाता है तथा कोलेस्ट्रॉल को कम करता है ज्यादा नींबू का सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।


संतरा मे कौन सा अम्ल पाया जाता है ?


संतरा में सिट्रिक अम्ल पाया जाता है। यह एक दुर्बल कार्बनिक अम्ल है नींबू , संतरे और अनेक खट्टे फलों में साइट्रिक अम्ल और इसके लक्षण पाए जाते हैं।संतरा एक स्वास्थ्यवर्धक फल है इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है इसकी खेती के लिए शुष्क तथा उपोष्ण जलवायु उपयुक्त मानी जाती है।


दूध में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?


दूध में लैक्टिक अम्ल पाया जाता है। दही में भी लैक्टिक अम्ल पाया जाता है इसका निर्माण दुग्ध उत्पाद है इसके निर्माण में दूध के जीवाणु किण्वन द्वारा होता है लेक्टोज का किण्वन लैक्टिक अम्ल बनाता है जो दूध प्रोटीन से प्रतिक्रिया कर इसे दही में बदल देता है साथ ही इसे खास बनावट और विशेष खट्टा स्वाद भी प्रदान करता है


टमाटर में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?

टमाटर में साइट्रिक अम्ल तथा ऑक्जेलिक अम्ल भी पाया जाता है। यह विश्व भर में सबसे अधिक उपयोग होने वाली सब्जियों में से एक है टमाटर में 10 से अधिक प्रकार केअम्ल पाए जाते हैं जैसे साइट्रिक, मेलिक अम्ल , एस्कोरबिक अम्ल आदि। इसका पीएच मान 4.0- 4.4 होता है।


सेब में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?


सेब में मैलिक अम्ल पाया जाता है। यह एक डाई कार्बोक्सलिक अम्ल है जिसका निर्माण सभी जीव करते हैं। फलों का रुचित खट्टा स्वाद इसी अम्ल के कारण होता है। जो अंगूर, वाइन,और कई खाद्य पदार्थों में पाया जाता है


आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?


आंवले में एस्कोरबिक अम्ल पाया जाता है। आंवले में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है यह अम्ल सफेद फल में मुख्य रूप से पाया जाता है और इसका स्वाद खट्टा होता है । इसके अलावा इसमें अन्य विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं।


पपीते में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?


पपीते में फैटी अम्ल तथा ओलाइक अम्ल पाया जाता है। पपीते के बीज के तेल में कुछ मात्रा में लिपिड वाले फाइटोकेमिकल्स तथा जरूरी फैटी अम्ल पाए जाते हैं। पपीते में विटामिन ए ,बी, डी विटामिन और कैल्शियम, लोह, प्रोटीन आदि तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं जिससे त्वचा रोग दूर होते हैं और जख्म जल्दी ठीक होते हैं।


चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?


चींटी के डंक में फार्मिक अम्ल पाया जाता है। फार्मिक अम्ल सबसे पावरफुल है यह उनके लिए काफी घातक है जैसे डंक मारने के बाद उनका डंक लुप्त हो जाता है और वह जहर ग्रंथि से बलपूर्वक फार्मिक अम्ल छोड़ते हैं। यह अम्ल मधुमक्खी में भी पाया जाता है।


मनुष्य के शरीर में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?


मानव पेट में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पाया जाता है यह हाइड्रोक्लोरिक अम्ल जटिल बड़े भोजन अणु को सरल अणु में तोड़कर पाचन में मदद करता है। अम्ल आवश्यक प्रोटीन को पचाने के लिए पेप्सिनोजेन एंजाइम को सक्रिय बनाए रखता है।

About the Author

Hey! My name is Raghavendra Tiwari, a professional educator, website designer, and content creator from Anuppur (M.P.). I love to teach, create interesting things, and share knowledge. Contact me for live classes, notes and to create a website.

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.