Ischool24 पर आपका स्वागत है – अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आप सही जगह पर है ! यहां पर आपको सामान्य ज्ञान की सभी जानकारियां और उनको याद करने की बेहतरीन ट्रिक उपलब्ध कराईं जाती है ! ताकि आपको सामान्य ज्ञान को याद करने में कोई परेशानी का सामना न करना पडे ! इसके अलावा सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न पुस्तकें जो आपको तैयारी में सहायता हेतु आवश्यक है उन्हें भी उपलब्ध कराया जायेगा !
यहां आप पाऐंगे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के लिए उपयोगी और मददगार सामान्य ज्ञान (GK – General Knowledge), GK TRICKS, GK TIPS, MPPSC, UPSC/IAS, MOVTIVATION POST, CTET UPTET MPTET परीक्षा की रणनीति (Exam Strategy), और भी उपयोगी साम्रगी जो जीवन में लक्ष्यों की प्राप्ति मे सहायक हैlदोस्तों इस WEBSITE पर आपको MATH, HINDI ,ENGLISH, PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY, HISTORY GEOGRAPHY, ECONOMICS, INDIAN POLITY , GENERAL KNOWLEDGE, GENERAL STUDIES के IMPORTANT NOTES मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता हैं । साथ ही साथ आपको सभी विषयों के GK TRICKS हिन्दी में उपलब्ध कराया जाता है। दोस्तों इसके अलावा आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के PREVIOUS YEAR EXAMS के QUESTIONS/ANSWER भी प्राप्त कर सकते हैं !आप YOUTUBE CHANNEL पर VIDEO और LIVE CLASS JOIN कर सकते हैं ।
मेरा परिचय
MY NAME IS RAGHAVENDRA TIWARI (M.sc Physics, B.Ed) मैं एक EDUCATOR हूँ, भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ,जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! मैंने शिक्षा के अभाव मे लोगो को टूटते देखा है और लोगो के साथ उनके सपने को भी टूटते देखा है , बस वही से मुझे शिक्षा का विस्तार करने का INSPIRATION मिला । दोस्तों आज के समय मे COMPETITION अपने चरम पर है , किसी भी विभाग मे सरकारी नौकरी पाना लगभग नामुमकिन सा हो गया है , ऐसे शहरी क्षेत्र के पैसे वाले स्टूडेंट तो किसी न किसी कोचिंग संस्था मे दाखिला लेकर अपनी तैयारी कर लेते है लेकिन जो STUDENTS गाँव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है , या आर्थिक रूप से पिछड़े है उनकी तैयारी ठीक से नहीं हो पाती , ना ही उन्हे कोई अच्छे कोचिंग संस्था मे दाखिला मिल पता है ऐसे मे उन स्टूडेंट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , ऐसे मे यह WEBSITE उन STUDENT के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा, और यह WEBSITE सभी को समर्पित है ।Hindi और English में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कृष्ट अभिलाषा है !!
My digital certificate
Google Digital Unlocked Certificate
Google Ads Display Certificate
Social Media Certificate from Hubspot Academy
अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते है तो हमारे Contact Us Page के माध्यम से कर सकते है|