कक्षा ग्यारहवीं त्रैमासिक परीक्षा पेपर हल | Class 11th traymasik pariksha solve paper
वस्तुनिष्ठ प्रश्न - Objective type question
1 सही विकल्प का चयन कीजिए
( i ) स्थिति - समय ग्राफ का ढाल प्रदर्शित करता है
(अ) वेग
(ब) त्वरण
(स) मंदन
(द) विस्थापन
उत्तर ( ब ) त्वरण
( ii ) वेग समय - ग्राफ समय अक्ष के लम्बवत् कब होगा ?
(अ) एक समान गति में
(ब) विराम अवस्था में
(स) तात्क्षणिक गति में
(द) कभी नहीं
उत्तर ( अ ) एक समान गति में
3 किसी प्रक्षेप्य द्वारा क्षैतिज में चली गई दूरी उसकी अधिकतम ऊँचाई की चार गुनी है , प्रक्षेपण कोण का मान होगा
(अ) 90 °
(ब) 45 °
(स) 60 °
(द) 30 °
उत्तर (ब) 45°
प्र . 3 घड़ी की सेकंड सुई का कोणीय वेग होगा
(अ) 60 π रेडियन / सेकंड
(ब) 30 π रेडियन / सेकंड
(स) π / 30 रेडियन / सेकंड
(द) 2π रेडियन / सेकंड
उत्तर (स) π / 30 रेडियन / सेकंड
( v ) संवेग परिवर्तन की दर बराबर होती है -
(अ) वेग के
(ब) त्वरण के
(स) बल के
(द) आवेग के
उत्तर (स) बल के
(vi) नाव से किसी सवार के किनारे पर कूदते समय क्रिया बल लगता है
(अ) किनारे पर
(ब) नाव पर
(स) सवार पर
(द) किसी पर नहीं
उत्तर (स) सवार पर
(vii) किसी वस्तु के जड़त्व का कारण है -
( अ) केवल द्रव्यमान
(स) द्रव्यमान एवं वेग दोनों
(ब) केवल वेग
(द) कोई नहीं
उत्तर (अ) केवल द्रव्यमान
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
(i) नियत वेग से गतिशील वस्तु का त्वरण शून्य होता है ।
(ii) उर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेंकी गई वस्तु द्वारा क्षैतिज में चली गई दूरी शून्य होगी ।
(iii) महत्तम ऊँचाई प्राप्त करने के लिए प्रक्षेप्य कोण 90° होना चाहिए ।
(iv) प्रक्षेपण कोण A और 90 ° - A के लिए प्रक्षेप्य का क्षैतिज परास समान रहता है ।
(v) यदि किसी निकाय पर कोई बाह्य बल न लगाया जाये तो उसका वेग नियत रहता है ।
(vi) रॉकेट नोदन संवेग संरक्षण के नियम पर आधारित है ।
(vii) घर्षण द्वारा किया गया कार्य ऋणत्मक, धनात्मक ,शुन्य होता है ।
3 एक वाक्य में उत्तर दीजिए
(i) एक वस्तु को ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेंकने पर वह 8 सेकण्ड बाद पुनः हाथों में आ जाती है । अधिकतम ऊँचाई तक पहुँचने में लगा समय बताइए ।
( ii) v - t ग्राफ के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल क्या व्यक्त करता है ?
उत्तर तय की गई दूरी अर्थात विस्थापन
(iii) शून्य सदिश किसे कहते हैं ?
उत्तर। जिसका परिणाम शून्य होता है
(iv) किसी सदिश A की दिशा में एकांक सदिश लिखिए ।
(v) पानी पर तैरते हुए m द्रव्यमान के एक कार्क पर नेट बल का मान कितना होगा ?
उत्तर शुन्य
(vi) संवेग का SI मात्रक लिखिए ।
उत्तर किलोग्राम मीटर प्रति सेकंड
( vii ) यदि कोई मशीन 10 सेकेण्ड में 10 जूल कार्य करे , तो उसकी शक्ति कितने वाट होगी ?
उत्तर 1J/S
उत्तर - (i)- b (ii) -a (iii) -d (iv) -c (v)-e (vi)-g (vii) -f