Evs Most Important Questions MCQ-2 - Ischool24
Ischool24 - Android App On Playstore Click - Download!

Evs Most Important Questions MCQ-2

Evs Most Important Questions MCQ-2, एनवायरनमेंट स्टडी पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रश्न शिक्षक पात्रता परीक्षा जैसे-  Ctet Mptet uptet में पूछे जाते हैं।  एनवायरमेंट स्टडी से संबंधित यह Mcq test -2 निम्न बिंदुओं पर आधारित है-

  • पर्यावरण शिक्षण तकनीकी

  • पर्यावरण अध्ययन की रूपरेखा

  • पर्यावरण अध्ययन में सहभागिता

  • पर्यावरण शिक्षण के उद्देश्य व मूल्यांकन

  • पर्यावरण प्रबंधन एवं नियोजन 

  • वन्य जीव संरक्षण कानून


Evs Most Important Questions MCQ-2 for Ctet Mptet and other Tets


Evs Most Important Questions MCQ-2

1. निम्न में से कौन-सा क्रिया-कलाप अंतत: पर्यावरण को हानि पहुंचाता है

(a) ऊंचे स्वर में संगीत

(b) अधिक वृक्ष लगाना

(c) तालाब में कुछ मछलियां डालना

(d) जंगलों की कटाई

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) जंगलों की कटाई[/bg_collapse]

 

2. भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्रफल का अधिकतम प्रतिशत राष्ट्रीय उद्यानों/संरक्षित क्षेत्रों के अंतर्गत आता है?

(a) विहार

(b) झारखंड

(e) असम

(d) सिक्किम

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) सिक्किम [/bg_collapse]

 

3. सभी जीवधारियों के प्रति सम्मान की भावना रखने का उपदेश किसने दिया था?

(a) हेनरी II ने

(b) रुडयार्ड किपलिंग ने

(c) मार्टिन लूथर किंग ने

 (d) अल्बर्ट स्विट्जर ने

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ] (d) अल्बर्ट स्विट्जर ने [/bg_collapse]

 

4. निम्नलिखित में कौन-सा उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है?

(a) चन्द्रप्रभा अभयारण्य 

(b) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

(c) मानस राष्ट्रीय उद्यान 

(d) पार्वती अरंगा अभयारण्य 

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](c) मानस राष्ट्रीय उद्यान [/bg_collapse]

 

5. निम्न में से किस क्रिया-कलाप से सबसे कम प्रदूषण होता है।

(a) नदी में कूड़ा फेकना

(b) कूड़ा फेकने के लिए खाद का गडवा खोदना

(c) खाली भूखंड में कूड़ा फेक देना

(d) कूड़ा जलाना 

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](b) कूड़ा फेकने के लिए खाद का गडवा खोदना [/bg_collapse]

 

6. भारत का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

(a) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान 

(b) गिर राष्ट्रीय उद्यान

(c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान 

(d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ]

(a) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान [/bg_collapse]

 

7. 'भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार' यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद मे सन्दर्पित है।

(a) अनुच्छेद 56 

(b) अनुच्छेद 57

(c) अनुच्छेद 51-A 

(d) अनुच्छेद-48

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](c) अनुच्छेद 51-A [/bg_collapse]

 

8. 'राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा उसमें संवर्द्धन और वन तथा बन्य जीवों की रक्षा का प्रयास करेगा।' यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है।

(a) अनुच्छेद 56

(b) अनुच्छेद 51-A

(c) अनुच्छेद 36

(d) अनुच्छेद 48-A

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](b) अनुच्छेद 51-A [/bg_collapse]

 

9. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान स्थित है

(a) मुम्बई में

(b) अहमदाबाद में

(c) गुवाहाटी में

(d) नागपुर में

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) नागपुर में [/bg_collapse]

 

10. डोडो पक्षी विलुप्त हो गया है

(a) चीन से

(b) जापान से

(c) नाइजीरिया से

(d) मॉरीशस से

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) मॉरीशस से [/bg_collapse]

 

11. पर्यावरण पाठयक्रम में क्रिया-कलापों का क्या महत्व है।

(a) शिक्षार्थियों की योग्यताओं और उनके वर्तमान ज्ञान से सुमेलित सही, नवीनतम और निष्पक्ष जानकारी उपलब्ध कराना

(b) शिक्षार्थियों पर कार्यभार डालना जिससे उनके कार्य करने की क्षमता बढ़े

(c) आगे की शिक्षा के लिए अधिक प्रयोगवादी बनाना

(d) इनमें से सभी

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](a) शिक्षार्थियों की योग्यताओं और उनके वर्तमान ज्ञान से सुमेलित सही, नवीनतम और निष्पक्ष जानकारी उपलब्ध कराना [/bg_collapse]

 

12. बहि:शालीय (कक्षा से बाहर आयोजित) क्रिया-कलाप पर्यावरण अध्ययन के लिए आवश्यक हैं क्योंकि,

(a) पर्यावरण का सही चित्र बच्चे के मानस पर अंकित होता है

(b) बहि:शालीय क्रिया-कलाप, पर्यावरण अध्ययन के लिए प्रयोगशाला की भांति कार्य करता है।

(c) बच्चे स्वतंत्र रहकर प्रकृति के पास आते हैं और अंत:क्रिया कर सीखते हैं

(d) उपर्युक्त तीनों

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) उपर्युक्त तीनों [/bg_collapse]

 

13. देश में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया?

(a) सन 1961 ई. में

(b) सन 1980 ई. में

(c) सन 1972 ई. में

(d) सन 1970 ई. में

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](c) सन 1972 ई. में [/bg_collapse]

 

14. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे संबंधित है?

(a) रेडियो तरंगों से

(b) ओजोन क्षय से

(c) जीवाश्म से 

(d) परमाणु हथियार से 

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](b) ओजोन क्षय से [/bg_collapse]

 

15. भूमि संरक्षण की जिस विधि में पहाड़ी ढलान को काटकर सीढ़ियां बना दी जाती है उसका नाम है

(a) समोच्च रेखीय कृषि

(b) आच्छादन रोपण

(c) पट्टीदार खेती 

(d) सोपान कृषि

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](a) समोच्च रेखीय कृषि[/bg_collapse]

 

16. पेयजल को शुद्ध करने के लिए पोटैशियम परमैंगनेट का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह-

(a) अपचायक है

(b) उपचायक (ऑक्सीकारक) है

(c) जल को शुद्ध करता है

(d) अशुद्धियों को घोल देता है

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](b) उपचायक (ऑक्सीकारक) है [/bg_collapse]

 

17. भारतीय वन्य जीव संस्थान स्थित है

(a) मुम्बई में

(b) पटना में

(c) जयपुर में

(d) देहरादून में

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) देहरादून में [/bg_collapse]

 

18. भारत का वह अभयारण्य जिसमें हाथियों की सबसे अधिक संख्या पाई  जाती है, वह है-

(a) सागर 

(b) महावीर

(c) कान्हा

(d) काजीरंगा 

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) काजीरंगा [/bg_collapse]

 

19. कोयला जलाने पर निम्न में से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?

(a) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन

(b) नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड

(e) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](b) नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड [/bg_collapse]

 

20. पर्यावरण के माध्यम से शिक्षा का अर्थ है

(a) अन्वेषण और सम्प्रेषण कौशलों का विकास

(b) सीखने के एक संसाधन के रूप में पर्यावरण का उपयोग

(c) शिक्षार्थी में अपने परिवेश के बारे में गहन छान-बीन की योग्यता विकसित करना

(d) उपर्युक्त सभी

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) उपर्युक्त सभी [/bg_collapse]

 

21. पगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है

(a) बनों में जानवरों का अवलोकन करने के लिए

(b) दुर्लभ वन्य पक्षी के बद्धस्थल में प्रजनन के लिए

(c) विभिन्न वन्य जन्तुओं की जनसंख्या के आकलन के लिए

(d) बन्य जीव-जन्तुओं के पहचान के लिए

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](c) विभिन्न वन्य जन्तुओं की जनसंख्या के आकलन के लिए [/bg_collapse]

 

22. इसमें कौन-सा युग्म गलत है?

(a) विश्व ओजोन दिवस-10 दिसम्बर

(b) विश्व विज्ञान दिवस-10 नवंबर

(c) विश्व पर्यावरण दिवस-5 जून

(d) विश्व वानिकी दिवस-21 मार्च

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](a) विश्व ओजोन दिवस-10 दिसम्बर [/bg_collapse]

 

23. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान स्थित है

(a) मुम्बई में

(b) अहमदाबाद में

(c) गुवाहाटी मे

(d) नागपुर में

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) नागपुर में [/bg_collapse]

 

24. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 22 मार्च

(b) 21 मार्च

(c) 22 मई

(d) 22 अप्रैल

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) 22 अप्रैल [/bg_collapse]

 

25. कोयला तथा खनिज तेल किस प्रकार के संसाधन है।

(a) अनव्य

(b) नव्य 

(c) अनव्य तथा नव्य 

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](a) अनव्य [/bg_collapse]

 

26. भारत के एनिमल वेलफेयर बोर्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित है?3. भूमि संरक्षण की जिस विधि में पहाड़ी ढलान को काटकर सीढ़ियां बना दी जाती है उसका नाम है

(a) समोच्च रेखीय कृषि

(b) आच्छादन रोपण

(c) पट्टीदार खेती 

(d) सोपान कृषि

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](a) समोच्च रेखीय कृषि [/bg_collapse]

 

27. पर्यावरण का अन्तर्वेशन मॉडल बच्चों के लिए सहायक होता है

(a) विशिष्ट क्रिया-कलाप के कारण विद्यार्थियों में समस्याओं और मुद्दों के संबंध में समझ विकसित करने में

(b) अपनी जिज्ञासाओं के बारे में पूछ सकने और उत्तर प्राप्त करने में

(c) अध्ययनरत प्रकरण के बारे में गहराई से छान-बीन करने में

(d) उपर्युक्त सभी

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) उपर्युक्त सभी [/bg_collapse]

 

28. किसने कहा था कि पर्यावरण प्रबंधन की संकल्पना सामान्य तथा पर्यावरण मॉडल से संबंधित होती है?

(a) राट्स ने

(b) मेण्डल ने

(c) डेनिस मीडोज ने

(d) लैमार्क ने

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](c) डेनिस मीडोज ने [/bg_collapse]

 

29. किस दिन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(a) 14 दिसंबर

(b) 14 नवंबर

(c) 14 अक्टूबर

(d) 14 सितंबर

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](a) 14 दिसंबर [/bg_collapse]

 

30. सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहुउद्देशीय वृक्ष का एक उदाहरण है-

(a) शीशम

(b) बरगद

(c) खेजरी

(d) बबूल

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](c) खेजरी [/bg_collapse]

 

31. पर्यावरण अध्ययन है-

(a) प्राकृतिक और मानव निर्मित पर्यावरण और इन दोनों के मध्य होने वाली अंत:क्रियाओं का अध्ययन

(b) केवल जीव जगत पर प्रकृति का पड़ने वाला प्रभाव

(c) केवल वनस्पति जगत पर प्रकृति का पड़ने वाला प्रभाव

(d) प्राकृतिक महामारियों का अध्ययन

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](a) प्राकृतिक और मानव निर्मित पर्यावरण और इन दोनों के मध्य होने वाली अंत:क्रियाओं का अध्ययन [/bg_collapse]

 

32. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है

(a) नोकरेक वन्य जीव विहार-असम

(b) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान-उत्तर प्रदेश

(e) मानस राष्ट्रीय उद्यान-राजस्थान

(d) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान-पांडिचेरी

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](b) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान-उत्तर प्रदेश [/bg_collapse]

 

33. पानी और सौर ऊर्जा के अतिरिक्त हरी वनस्पति को प्रकाश संश्लेषण के

लिए और किस चीज की आवश्यकता होती है?

(a) हाइड्रोजन गैस

(b) ऑक्सीजन गैस

(e) नाइट्रोजन गैस

(d) कार्बन डाइऑक्साइड गैस

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) कार्बन डाइऑक्साइड गैस [/bg_collapse]

 

34. कौन-सा जानवर भारत में प्रचुर मात्रा में मिलता था परंतु अब विलुप्ति की कगार पर है?

(a) एशियाई चीता 

(b) हिमालयी गाय

(c) गिब्बन

(d) पोलर बीयर 

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](a) एशियाई चीता [/bg_collapse]

 

35. धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है

(a) अशोक

(b) कदम

(c) पीपल

(d) नीम 

[bg_collapse view="button-blue" color="#ffffff" icon="eye" expand_text="Show Answer" collapse_text="Hide Answer" ](d) नीम  [/bg_collapse]

Evs Most Important Questions MCQ-2 के बाद इन नोट्स को भी भी पढें  आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हैं ।

इन्हे भी पढ़ें-

About the Author

Hey! My name is Raghavendra Tiwari, a professional educator, website designer, and content creator from Anuppur (M.P.). I love to teach, create interesting things, and share knowledge. Contact me for live classes, notes and to create a website.

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.