Psychology Important question for ctet and mptet
Psychology Important question for ctet and mptet, दोस्तों यह सभी प्रश्न अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों में से कुछ प्रश्न मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3, में आ चुके हैं तथा कुछ अन्य Importent प्रश्नों को लेकर आया हूं, जो 100% आने की संभावना व्यक्त करते हैं। यह सभी प्रश्न CTET AND MPTET के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण उपयोगी हो सकते हैं। इन सभी के व्याख्यात्मक उत्तर भी इस पोस्ट में शामिल किया गया है जिससे उम्मीद है। आप लोगों को बड़ी सरलता से इन प्रश्नों का आंसर समझ में आ जाएगा दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Objective type of Questions with answer
1. मनोविश्लेषणात्मक परामर्श उपागम किसने शुरू किया-
- (A) एडलर
- (B) यंग
- (C) फ्रायड
- (D) इनमे से कोई नहीं
मनोविश्लेषणात्मक परामर्श उपागम सिगमंड फ्रायड ने शुरु किया। इस सिद्धांत के अंतर्गत मस्तिष्क की गतिशीलक्रियात्मकता का अध्ययन किया।
2. मनुष्य की सामान्य चाहतों व इच्छाओं को क्या कहा जाता है-
- (A) अधिगम
- (B) अभिप्रेरक
- (C) अंतनोंद
- (D) इनमे से कोई नहीं
अंतनोंद,मनुष्य के अंदर सामान्य चाहतों व इच्छाओं को जन्म देती है। यह आवश्यकताओं पर आधारित मनोवैज्ञानिक संप्रदाय से संबंधित होता है। हर प्राणी के अंदर अंतर होता है जिसके कारण ही वह अपनी आवश्यकताओं को पूरी करता है। जब की आवश्यकता शारीरिक तथा व्यवहार से संबंधित होती है।
3. मसलों के पदानुक्रम में अंतिम चरण को क्या कहा जाता है?
- (A) सम्मान की जरूरत
- (B) सुरक्षा की जरूरत
- (C) शारीरिक जरूरत
- (D) आत्मवास्तविकरण
मैसलों ने अपने ही पुस्तक ‘द थ्योरी ऑफ़ मोटिवेशन’ में दो प्रकार के अवस्थाओं का उल्लेख किया-
- प्राथमिक आवश्यकता - प्राथमिक आवश्यकता वह आवश्यकता है जिसके बिना जीवन संभव ना हो जैसे भूख, नींद, प्यार,काम
1.शारीरिक 2.सामाजिक 3 सम्बन्ध 4 सम्मान/प्रतिष्ठा 5 आत्मवास्त्विकरण
2. गौण आवश्यकता - इस आवश्यकता के अंतर्गत मसलों ने यह बताया कि- इस आवश्यकता के बिना
मनुष्य जीवित रह सकता है तथा यह एक अभिप्रेरित आवश्यकता है- जैसे उपलब्धि, स्वतंत्रता
4. वह प्रक्रिया जिसमें व्यक्ति उसके स्वयं के प्रयासों द्वारा अपनी क्षमताओं को पहचानता है वह उनको विकसित
करता है, ताकि वह वातावरण में समायोजित कर सकें।
- (A) मार्गदर्शन
- (B) अभिप्रेरणा
- (C) परामर्श
- (D) सम्मान
मार्गदर्शन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति स्वयं के प्रयासों और अपनी क्षमताओं को पहचानता है तथा उनको
विकसित करता है। और जिसकी वजह से ही वह वातावरण में समायोजित हो पाता है।
5. व्यावहारिक क्षमताओं में वह सापेक्ष स्थाई परिवर्तन जो किसी प्रबलित अभ्यास का परिणाम होता है,उसे क्या कहते हैं?
- (A) अधिगम
- (B) अभिप्रेरणा
- (C) अभिवृत्ति
- (D) इनमें से कोई नहीं
अधिगम के एक परिभाषा के अनुसार व्यावहारिक क्षमताओं में वह सापेक्ष स्थाई परिवर्तन जो कि किसी प्रबलित अभ्यास का परिणाम होता है उसे अधिगम कहते हैं।
6. सीफोलाकैडल प्रवृत्तियों के अनुसार विकास का अग्रसरण कैसा होता है ?
- (A) सिर से पैर की ओर
- (B) पास से दूर के अंगों में
- (C) पैर से सिर की और
- (D) दूर से पास के अंगों में
मनोविज्ञान के अनुसार मानव शरीर का विकास दो प्रकार से होता है-
1.सिर से पैर की पैर की ओर (Cephola Caudal)
2.केंद्र से सिर की ओर(Proximodistal)
7. गर्भाधान से बालक के जन्म तक की अवधि को क्या कहा जाता है?
- (A) किशोरावस्था
- (B) बचपन
- (C) प्रसव पूर्व काल
- (D) वयस्कता
गर्भधारण से बालक के जन्म तक तक की अवधि को प्रसव पूर्व काल कहा जाता है- यह अवधि लगभग 9 महीने
की होती है।
कृपया इसे भी पढ़ें:-
8. जीन पियाजे द्वारा परिभाषित व्यवस्था जहां संज्ञानात्मक विकास बालक के अपनी इंद्रियों के प्रयोग तथा बाहरी दुनिया का
पता लगाने का प्रयासों से होता है-
- (A) ज्ञानेन्द्रिय अवस्था
- (B) ठोस अवस्था
- (C) पूर्व परिचालन अवस्था
- (D) किशोरावस्था
ज्ञानेन्द्रिय अवस्था जन्म से लेकर 2 वर्ष तक चलती है इस अवस्था में बालक वातावरण की परिवर्तनों को ग्रहण
करने के लिए ज्ञान ज्ञानेन्द्रिय अंगों का प्रयोग करता है- जैसे आंख, कान, नाँक,जीभ, त्वचा आदि अंगों का प्रयोग
करता है।
9. इंकब्लाट टेस्ट, जो एक व्यक्तित्व मूल्यांकन की विधि है किसने निर्मित किया?
- (A) एसेंक
- (B) आलपोर्ट
- (C) हरमन रोशा
- (D) जीन पियाजे
इसे स्विट्जरलैंड के मनोचिकित्सक हरमन रूसो ने बनाया। यह एक प्रक्षेपी व्यक्तित्व परीक्षण की तकनीकी है।
इस परीक्षण में कुल 10 कार्डों का प्रयोग किया, जिसमें 5 कार्ड Black and White, तीन कार्ड रंगीन और
2 red कार्ड का प्रयोग किया। कुछ मनोवैज्ञानिकों ने इस व्यक्तित्व मापन को व्यक्तित्व मापन X-ray कहा
तथा यह परीक्षण सिमेट्री विधि से किया गया। जिसमें हर कार्ड पर एक सममित इंकब्लाट प्रदर्शित किया गया।
10 . बहुबुद्धि सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे?
- (A) जीन पियाजे
- (B) बिने
- (C) हावर्ड गार्डनर
- (D) फ्रायड
बहु बुद्धि सिद्धांत के प्रतिपादक हावर्ड गार्डनर थे जिन्होंने अपने ही बहु बुद्धि सिद्धांत के अंतर्गत यह बताया
कि एक ही इंसान अनेक प्रकार के विलक्षण योग्यताएं रखता है इन्होंने इस सिद्धांत को समझाने के लिए
8 क्षेत्रों में विभाजित किया जो कि निम्नलिखित है-
1-भाषागत 2-तार्किक-गणितीय 3-देशिक 4-संगीतात्मक 5-शारीरिक-गतिसंवेदी 6-अंतर्वैयक्तिक
7-अन्तः व्यक्ति 8-प्रकृतिवादी
11. व्यक्ति में वे भिन्नताये जिससे वह कद, वजन, त्वचा का रंग, आंखों व बालों का रंग, पैर आदि से दूसरे से
अलग होते हैं?
- (A) भावनात्मक भेद
- (B) शारीरिक भेद
- (C) मानसिक भेद
- (D) इनमे से कोई नहीं
शारीरिक भेद
12. मानव कि वह ग्रंथि पिट्यूटरी ग्रंथि को नियंत्रित करती है तथा शरीर के सामान्य सादृश वृद्धि को भी नियंत्रित
करती है?
- (A) यौन ग्रंथि
- (B) थायराइड ग्रंथि
- (C) मूत्र ग्रंथि
- (D) इनमे से कोई नहीं
थायराइड ग्रंथि जिससे अवटु ग्रंथि भी कहा जाता ह, यह मानव शरीर में पाए जाने वाले ग्रंथियों में से सबसे बड़ी
ग्रंथियों में से एक है यह मानव शरीर में थायरोक्सिन हार्मोन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है
तथा रक्त में शर्करा और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण की गति तीव्र
करके रक्ताल्पता (एनीमिया)की रोकथाम भी करता है,यह हमारे शरीर में हड्डियों पेशियों तथा लैंगिकता के आधार
पर मानसिक विकास को भी नियंत्रित करता है और साथ ही हृदय गति और रक्तचाप को नियंत्रित करता है।
13. बुद्धि का एकल कारक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने दिया था ?
- (A) थार्नडाइक
- (B) पॉवलाव
- (C) अल्फ्रेड बिने
- (D) फीमेन
बुद्धि का एकल कारक सिद्धांत का प्रतिपादन फ्रांसीसी मनोवैज्ञानिकअल्फ्रेड बिने (Alfred Binet) के द्वारा किया
गया तथा इनका सहयोग अमेरिकी मनोवैज्ञानिक टर्मन व जर्मन मनोवैज्ञानिक एंबिगास किया।इस सिद्धांत के माध्यम
से उन्होंने यह बताया कि बुद्धि एक प्रकार की शक्ति है जो समस्त मानसिक कार्यों को प्रभावित करती है।
14. इनमें से कौन सा सिद्धांतकार ने यह मत स्पष्ट करता है, कि बच्चे अपनी वृद्धि व विकास हेतु कठोर अध्ययन
करते हैं-
- (A) अल्बर्ट बंडूरा
- (B) मैस्लो
- (C) स्किनर
- (D) साइमन
मैस्लो ने अपने विकासात्मक मॉडल में 8 क्रमिक सोपानो में यह स्पष्ट किया कि बच्चे अपनी वृद्धि व विकास हेतु कठोर अध्ययन करते हैं।
15. किस काल को जीवन का सबसे अनोखा काल माना जाता है?
- (A) किशोरकाल
- (B) बाल्यकाल
- (C) वयस्क काल
- (D) उपरोक्त सभी
काल व ब्रुश के अनुसार- जीवन का सबसे अनोखा काल माना है इसका यह कारण है कि इस अवस्था में बालक में
अनेक परिवर्तन होते हैं इसी कारण बालक की मनोदशा को समझना अत्यंत कठिन हो जाता है।
जब बालक 6 वर्ष का होता है तो उसका स्वभाव उग्र परंतु जब वह 7 वर्ष का होता हैतो उसमें उदासीनता
आ जाती हैं,लेकिन जब 8 वर्ष का बालक अन्य बालकों से सामाजिक संबंध स्थापित करना चाहता है लेकिन
10 वर्ष तक होते होते बालक कुछ ही कार्य करना चाहता है उनमें से वह रोमांचकारी कार्यों को ही अत्यंत पसंद करता है।
Read also:-Gk tricks Human diseases (मानव रोग)
कृपया इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ जरूर SHARE करें